गाजियाबाद। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल गांधी का इस्तीफा वापस लेने की मांग को लेकर पदों से त्यागपत्र देने वालों की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है। पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, नरेन्द्र राठी, पवन शर्मा के बाद अब इस क्रम में पूर्व सांसद सुरेन्द्र प्रकाश गोयल ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।
अपने इस्तीफे में सुरेन्द्र प्रकाश गोयल ने कहा है कि वे पूर्व पार्षद, पूर्व चेयरमैन, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व प्रदेश कमेटी के कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारियों के साथ कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूं। पूर्व सांसद का कहना है कि राहुल गांधी के इस्तीफे से उनका मन बहुत दुखी है क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे विपक्ष में केवल राहुल गांधी ही ऐसे थे जो नरेन्द्र मोदी के साथ लड़ते दिख रहे थे। राहुल गांधी की मेहनत की वजह से मोदी चुनाव हार रहे थे लेकिन भाजपा ने चुनाव के अंतिम समय में नकली राष्ट्रवाद और हिंदू-मुसलमान कर देश में भ्रम पैदा कर चुनाव जीत लिया। पूर्व सांसद का कहना है कि हार और जीत चुनाव का हिस्सा है। राहुल के नेतृत्व की कांग्रेस को बहुत आवश्यक्ता है। सुरेन्द्र गोयल का कहना है कि वे राहुल गांधी से अपील करते हैं कि वे अपना इस्तीफा वापस लें। पूर्व सांसद ने अपने त्यागपत्र में कहा है कि वे अपनी सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं और साधारण कार्यकर्ता की हैसियत से पार्टी में काम करते रहेंगे।