गाजियाबाद। नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण मोहन नगर के सनराइज इंडस्ट्रियल एरिया में गदमगी से अटे पड़े पार्क की साफ-सफाई के बाद किया गया।
नगर निगम व नमो गंगे के वॉलिंटियर्स द्वारा पार्क को साफ किया गया। स्वच्छ भारत संकल्प के तहत पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया। इसके बाद सनराइज इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री ओनर्स फैक्ट्री मालिक के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया। चेयरमैन विजय शर्मा का कहना है क नमो गंगे ट्रस्ट गाजियाबाद में एक लाख पौधारोपण करेगी। जिसकी शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि नमो गंगे गाजियाबाद के ऐसे पार्क जिन पर अतिक्रमण किया गया है या कहीं ना कहीं गंदगी का शिकार हैं, नमो गंगे की स्वच्छ भारत संकल्प टीम द्वारा ऐसे पार्कों को चिन्हित किया जाएगा और उसकी साफ सफाई नगर निगम व नमो गंगे के वालंटियर द्वारा किया जाएगा। इस पूरे कार्य में सरकार समाज व प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। इसका मकसद लोगों को जागरूक करने हैं। पौधारोपण कार्यक्रम में आशा शर्मा मेयर गाजियाबादका विशेष सहयोग रहा। इसके साथ-साथ ही एसके गौतम व डीएफओ का भी सहयोग रहा।