गाजियाबाद। वर्ल्ड कप क्रिकेट का खुमार इस समय सभी जगह सर चढ़कर बोल रहा है और इस बीच सट्टे का बाजार भी गर्म है. करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद से सामने आया है, जहां पर वर्ल्ड कप खेल रही टीम पर सट्टा लगाया जा रहा था.
पुलिस ने इस दौरान 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लैपटॉप, मोबाइल और हजारों की नकदी बरामद की गई है. इनके पास से कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर बरामद किए गए हैं, जिनसे यह दिल्ली और मुंबई में बैठे सटोरियों से संपर्क में रहते थे और गाजियाबाद के एक फ्लैट में बैठकर सट्टा लगवाते थे. साहिबाबाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
तार मुंबई तक जुड़े
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि इन दिनों आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेट मैच चल रहा है. इस दौरान सटोरिए बेहद सक्रिय हैं. थाना साहिबाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ सट्टेबाज थाना साहिबाबाद इलाके में स्थित एक फ्लैट में सट्टा चला रहे हैं और वह मुख्य रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. इनके साथ कुछ लोग गाजियाबाद के भी मिले हैं और इनके तार मुंबई तक भी जुड़े हुए हैं.
सूचना के आधार पर थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा बताए गए पते पर छापा मारा गया, तो वहां पर मौजूद 7 सट्टेबाज पुलिस को सट्टा लगाते हुए मिले, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन 7 लोगों में से दो लोग गाजियाबाद के रहने वाले हैं, जबकि 5 लोग मुख्य रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. ये सभी लोग मिलकर यहां एक फ्लैट में अक्सर सट्टा लगाने का धंधा लगाते थे.
पुलिस के मुताबिक, इनके कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, सट्टे से जुड़ा एक सॉफ्टवेयर, 40,000 की नगदी और सट्टा लगाने वाली पर्चियां भी बरामद की हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से गहन पूछताछ के दौरान पता चला है कि इनके तार मुंबई तक भी जुड़े हुए हैं. इनके साथ कुछ लोग मुंबई से भी सट्टा लगाते थे. गिरफ्तार किए गए लोगों ने यह भी बताया कि वह इस धंधे में पिछले काफी समय से लिप्त हैं, लेकिन इस बार साहिबाबाद पुलिस द्वारा इन्हें धर दबोचा गया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार किए गए लोगों से अभी यह भी जानकारी ली जा रही है कि आखिर गाजियाबाद में और कितने और ऐसे लोग हैं जिनसे इनके तार जुड़े हुए हैं.