नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा है. उसने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को मात दी है, अबतक टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है. अब विराट एंड कंपनी की अगली टक्कर वेस्टइंडीज से गुरुवार को होनी है. हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया के सामने एक समस्या खड़ी हो गई है. समस्या यह है कि भुवनेश्वर कुमार फिट हो गए हैं और सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले मोहम्मद शमी की जगह उन्हें मौका देगी? इस समस्या पर सचिन तेंदुलकर ने अपनी राय रखी है और उनके मुताबिक भुवनेश्वर कुमार को तुरंत प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए.
सचिन ने की भुवी की वकालत
सचिन तेंदुलकर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में कहा कि अगर भुवनेश्वर कुमार फिट हो गए हैं तो उन्हें तुरंत प्लेइंग इलेवन में मौका दैना चाहिए. सचिन ने कहा, ‘शमी के लिए मुझे अफसोस है लेकिन मैं भुवनेश्वर कुमार को चुनूंगा क्योंकि वो इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के पहले सीमर के तौर पर खेल रहे हैं.’ सचिन ने भुवनेश्वर को वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनने की वजह भी बताई. सचिन के मुताबिक क्रिस गेल की वजह से मैं भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहूंगा. सचिन ने कहा, ‘मैं भुवनेश्वर कुमार को चुनूंगा खासकर वेस्टइंडीज के पास क्रिस गेल हैं. आपको उनके खिलाफ गेंद को बाहर ले जाने वाला गेंदबाज चाहिए. भुवनेश्वर गेंद को आउट स्विंग कराने में माहिर हैं’
वेस्टइंडीज के खिलाफ भुवनेश्वर का अच्छा रिकॉर्ड
आपको बता दें भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका बेस्ट 29 रन देकर 3 विकेट है. वनडे में भुवी ने गेल को 4 मैचों में दो बार आउट किया है. गेल उनके खिलाफ रन नहीं बना पाते और दबाव में दूसरे गेंदबाजों को भी अपना विकेट देते हैं. ऐसे में सचिन की बात में दम तो दिखता है लेकिन अब टीम इंडिया क्या सोचती है ये देखना जरूरी है.