गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने नामचीन कंपनियों की नकली टयूब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक पंचर रिपेयर करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा मे नकली दो पहिया एंव चार पहिया टायरों की MRF एंव CEAT के टयूब बरामद की है।पुलिस ने उससे नकली ट्यूब बनाने की डाई व उपकरण भी बरामद किए है।
कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर हापुड़ चुंगी से सै0 23 संजयनगर की तरफ से आने वाले रास्ते पर एक शख्स को हिरासत में लिया। जिससे पुलिस ने बोरी मे लिये हुए MRF एंव CEAT के टयूब व टयूब पर छापने वाली डाई एंव पैकिंग करने वाले रैपर बरामद किए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम इस्तेयाक पुत्र इकबाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना सकरा जनपद मुजफ्परपुर बिहार हाल निवासी प्रहलादगढी बताया। उसने बताया कि कि मेरी प्रहलादगढी इन्दिरापुरम मे टायर पंचर की दुकान है तथा उसी दुकान के अन्दर मैने गोदाम बना रखा है। जिसके अन्दर मैं मार्केट से लोकल टयूब खरीद कर लाता हूं और गोदाम के अन्दर MRF एंव CEAT की डाई से टयूब पर गोद कर कम्पनी की तरह पैकिंग करके मार्केट मे महगें दामो पर सप्लाई करता हूँ।
बरामदगी
1-100 टयूब MRF व 90 CEAT ट्यूब सील पैक ।
2-दो लोहे की डाई जिस पर MRF एंव CEAT लिखा हुआ है ।
3-26 टयूब एंव 230 रैपर MRF एंव CEAT कम्पनी
4-एक इलैक्ट्रिक मशीन व 2 रैती व 4 चार लोहे की गोल पीस एंव 300 रबड़ व अन्य उपकरण ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा
2- दरोगा अरविन्द कुमार शर्मा
3- हैड कांस्टेबल अरुण कुमार
4- हैड कांस्टेबल चन्द्रशेखर
5- कांस्टेबल नसीम अहमद
6- कांस्टेबल विनीत दुबे