नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के हाथों मिली सातवीं हार के बाद टीम के खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. इस हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस और उनके कर्फ्यू तोड़ने की बात पर सवाल खड़े हुए थे.
सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटो और वीडियो वायरल हुए जिसमें भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बाहर घूमते और मस्ती करते हुए दिख दिखाई दिए. इस बीच ट्रोल हो रहे पाक खिलाड़ियों का बचाव करते हुए भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने उनके समर्थन में ट्वीट किया.
कर्फ्यू तोड़ने और बाहर घूमने के सवाल पर सानिया ने ट्वीट कर लिखा, “हम बाहर डिनर के लिए गए थे. अगर खिलाड़ी हार जाते हैं तो भी वह खाना खाने के हकदार रहते हैं.” आपको बता दें कि पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक सानिया मिर्जा के पति हैं.
😂That’s the video you shot without asking us,disrespecting our privacy even though we had a child with us?& got told off for doing so,& u came up with this crap?FYI ‘outing’ was dinner & yes ppl are allowed to eat if they lose a match!Bunch of fools!Try better content nxt time😂 https://t.co/51gnkMWUYu
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 15, 2019
भारत के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शोएब मलिक से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह इस मैच में पूरी तरह से नाकाम रहे और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया.
बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान को 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं पाकिस्तानी टीम के प्रवक्ता ने कहा, “जो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वो भारत के खिलाफ होने वाले मैच से दो दिन पहले के हैं. कर्फ्यू के समय सभी खिलाड़ी अपने होटल में थे.”