इलाहाबाद । अभी बनारस हिंदू युनिवर्सिटी की आग ठंडी भी न हुई कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी मंगलवार को एक छात्र ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे दिया। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने प्राचीन इतिहास विभाग के पीछे बीए तृतीय वर्ष की छात्रा से छेड़खानी की। छात्रा के विरोध करने पर उसके साथ दुव्र्यवहार भी किया गया। आहत छात्रा ने चीफ प्रॉक्टर प्रो. राम सेवक दुबे से शिकायत की। छात्रा की शिकायत पर चीफ प्रॉक्टर ने आरोपी छात्र सत्यम सूर्यवंशी को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय से निष्कासित करते हुए कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
बीए तृतीय वर्ष की छात्रा क्लास करने के बाद प्राचीन इतिहास विभाग के पीछे बने छोटे गेट से बाहर की तरफ जा रही थी। उसी समय सत्यम सूर्यवंशी उधर से गुजर रहा था। वह छात्रा को अकेला देखकर फब्तियां कसने लगा। छात्रा ने पहले तो अनसुना किया पर वो उसका पीछा करने लगा और छेड़खानी शुरू कर दी। इस पर छात्रा ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं माना और उसे अपशब्द कहता रहा। इस पर छात्रा वापस लौट आई और सीधे चीफ प्रॉक्टर प्रो. राम सेवक दुबे के पास गई।