बागपत. यहां काठा गांव में गुरुवार सुबह यमुना नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई। हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। 15 लोगों को बचा लिया गया है। इस नाव पर करीब 40-50 लोगों के सवार होने की बात बताई जा रही है। वहीं, कई लोग लापता हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बागपत के कलेक्टर भवानी सिंह खंगारोत के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 7:45 पर हुआ।
बताया जा रहा है कि नाव में कैपेसिटी से ज्यादा लोग सवार थे। इसी वजह से यह पलट गई।
एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। गोताखोर और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यु किया जा रहा है।
इस घटना के बाद लोगों ने दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर प्रदर्शन किया। इस वजह से जाम लग गया।
नाराज लोगों को समझाने जब एसडीएम बागपत पहुंचे तो लोगों ने उनका घेराव कर लिया।
इस वजह से एसडीएम को वहां से लौटना पड़ा। फिलहाल मौके पर पुलिस और जिले के अफसर मौजूद हैं।
सीएम योगी ने बागपत में नाव पलटने की घटना पर दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की। उन्होंने डीएम को मृतकों के परिजनों को हर संभव राहत मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक राहत देने की घोषणा की है।
इस वजह से एसडीएम को वहां से लौटना पड़ा। फिलहाल मौके पर पुलिस और जिले के अफसर मौजूद हैं।
सीएम योगी ने बागपत में नाव पलटने की घटना पर दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की। उन्होंने डीएम को मृतकों के परिजनों को हर संभव राहत मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक राहत देने की घोषणा की है।