गाजियाबाद । दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पहले तो पत्नी के साथ मारपीट की और फिर उसे अचेत अवस्था में गंगनहर रेगुलेट के पास फेंक दिया। पत्नी गंभीर हालत में रातभर अचेत अवस्था में पड़ी रही। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता के परिजनों ने मंगलवार को थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उन्हें महिला थाने भेज दिया।
अबूपुर गांव निवासी शकील मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। शकील ने अपनी बेटी काजल का निकाह दस महीने पहले नेकपुर गांव निवासी युवक के साथ किया था। शादी में मिले दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे। लिहाजा पति ने पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति ने कई बार पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया था। लेकिन परिजन हर बार पति को समझाकर अपनी बेटी को ससुराल भेज देते थे।
सोमवार रात पति ने काजल के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। जब पत्नी बेहोश हो गई तो पति उसे गंगनहर रेगुलेटर के पास फेंक कर चला आया। राहगीरों ने पीड़िता को अचेत अवस्था में देख परिजनों को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पीड़िता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़िता के परिजन मंगलवार को थाने में तहरीर लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गाजियाबाद महिला थाने भेज दिया। इस बारे में थानाध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि दहेज से संबंधित मामला महिला थाने में दर्ज होगा।