नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए कोलंबो में खेला जा रहा पांचवां वनडे मैच ऐतिहासिक बन गया। इस मैच में धौनी ने विकेट के पीछे खड़े होकर एक सेंचुरी लगा दी। आप सोच रहें होंगे कि कोई विकेट के पीछे खड़े होकर शतक कैसे जमा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ है क्योंकि अनहोनी को होनी करने वाले को ही तो धौनी कहा जाता है।
इस तरह धौनी ने बनाया ‘शतक’
इस मुकाबले में चहल की गेंद पर धनंजय को स्टंप आउट करते ही माही 100 बल्लेबाज़ों को स्टंप आउट करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए। इस मैच से पहले धौनी के नाम 99वें स्टंप थे और वो पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर कप्तान कुमार संगकारा के साथ खड़े थे। लेकिन चहल की गेंद पर एक और स्टंप करते ही वो टॉप पर आ गए।
वनडे में सबसे ज़्यादा स्टंप करने वाले विकेटकीपर
एम एस धौनी (भारत)– 100 स्टंप- 301 मैच
कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 99 स्टंप- 404 मैच
रोमेश कालुविथारना (श्रीलंका)– 75 स्टंप- 189 मैच
मोइन खान (पाकिस्तान)- 73 स्टंप- 219 मैच
एड्म गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)- 55 स्टंप- 287 मैच
धौनी के लिए खास रही है ये सीरीज़
इस सीरीज़ का चौथा मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धौनी का 300वां मुकाबला था और इस मैच में धौनी ने 49 रन का नाबाद पारी खेली थी। कोलंबो में खेला गया ये पांचवां मैच उनके वनडे करियर का 301वां मैच रहा और धौनी ने अपने इस 301वें मैच में स्टंप की सेंचुरी लगाकर इसे भी अपने लिए खास बना लिया।