उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ‘डीप वीन थ्रोम्बोसिज’ (डीवीटी) के उपचार के लिए यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रावत (69) को गुरुवार शाम सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीप वीन में रक्त का थक्का बन जाने को डीवीटी कहा जाता है।
अस्पताल के (प्रबंधन बोर्ड) अध्यक्ष डॉ. डीएस राणा ने कहा, ‘‘रावत वैस्कुलर एवं एंडोवैस्कुलर सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. वीएस बेदी और वरिष्ठ वैस्कुलर सर्जन डॉ. अजय यादव की देखरेख में हैं।’’ उन्होंने कहा कि रावत की हालत में सुधार हो रहा है और उनकी स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है।