मुंबई। दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में आज एक पांच मंजिला रिहाइशी इमारत ध्वस्त हो गई जिससे दस लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए। करीब 25 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि जेजे अस्पताल के नजदीक पकमोडिया स्ट्रीट पर स्थित इस इमारत के भूतल पर 12 कमरे और छह गोदाम बने हुये थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह इमारत ध्वस्त हो गई।
घटनास्थल पर मौजूद दमकल सूत्रों के मुताबिक, ‘‘करीब नौ परिवार इमारत में रहते थे। करीब 30 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।’’ बृहन्मुंबई महानगर पालिका (एमसीजीएम) के आपदा प्रंबधन प्रकोष्ठ को सुबह करीब आठ बज कर 40 मिनट पर इमारत गिरने के बारे में सूचना मिली। (एमसीजीएम) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने फंसे हुये लोगों को बचाने के लिए तुरंत दमकल कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा।’’