Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeदेशब्रिटेन में भारतीय दूतावास से तिरंगा उतारने के केस में दिल्ली पुलिस...

ब्रिटेन में भारतीय दूतावास से तिरंगा उतारने के केस में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

विशेष संवाददाता

नई दिल्‍ली।  लंदन में 19 मार्च को भारतीय उच्चायोग के सामने हुए विरोध प्रदर्शन के संबंध में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय के निर्देश पर साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस ने आईपीसी, यूएपीए और पीडीपीपी अधिनियम की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

दरअसल 19 मार्च को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में हुई घटना पर गृह मंत्रालय को विदेश मंत्रालय से एक रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिस पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से उचित कानूनी कार्रवाई करने को कहा था. अब उस रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए संबंधित दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इस घटना में विदेश में भारतीय नागरिकता रखने वाले कुछ व्यक्तियों द्वारा की गई गैरकानूनी गतिविधियां शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारी जल्द ही मामले की जांच के लिए लंदन भी जा सकते हैं.

खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों को करारा जवाब

गौरतलब है कि 19 मार्च को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के कार्यालय पर लगे तिरंगे को खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने हटा दिया था. इस दौरान वहां खालिस्तान समर्थक नारेबाजी भी कर रहे थे. बुधवार 22 मार्च को खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने एक बार फिर प्रदर्शन किया था, और पानी की बोतलें फेंकी थी. हालांकि इस बार वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें करारा जवाब दिया था.

जानकारी के अनुसार भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उच्चायोग की बिल्डिंग पर पहले से बड़ा और एक अतिरिक्त तिरंगा फहराकर समर्थकों की बोलती बंद कर दी थी, वहीं इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार ने भी दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में कुछ कमी कर दी थी.  जिसके बाद बिटेन में भारतीय उच्‍चायोग की सुरक्षा बढा दी गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com