गाजियाबाद । 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर 5 अगस्त को रिलीज हुई “नार का सुर” फिल्म का प्रमोशन करते हुए डॉ किरण बेदी साथ अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बी डी शर्मा जी , राष्ट्रीय महामंत्री शिव मोहन भारद्वाज एवं हीरा स्वीट्स के मालिक पारस शर्मा और हीरा लाल एंड संस के मालिक महेश शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति इस फिल्म के प्रमोशन में दिल्ली में उपस्थित हुए।

यह फिल्म 12 नारियों के अदम्य साहस की कहानी है। विकृत मानसिकता वालों के लिए एक चुनौती है। फिल्म में महिलाओं के साहस का वर्णन है। सभी सिनेमाघरों में 5 अगस्त को रिलीज की जाएगी। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी डी शर्मा ने सभी से आवाहन किया है कि परिवार के साथ इस फिल्म को अवश्य देखें l श्री शर्मा ने कहा की परिवार के साथ देखने वाली यह एक ज्ञानवर्धक फिल्म समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगी।

डॉ किरण बेदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर इस फिल्म को देखने के लिए सभी से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मैं भी समय निकाल कर इस साहसिक फिल्म को अवश्य देखूंगी। प्रमोशन कार्यक्रम में अवधेश शर्मा महानगर अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा भी उपस्थित रहे। सभी आगंतुकों का फिल्म के निर्दशक कुलदीप कौशिक , प्रमुख योजनाकार डॉक्टर संजय शर्मा ने स्वागत किया यह फिल्म अवश्य ही नव युवक और युवतियों को देखनी चाहिए यह ज्ञानवर्धक फिल्म है इस फिल्म के सभी पात्रों का मनोबल बढ़ाना हमारा परम दायित्व है।