गोवा। गाजियाबाद के लिए गोवा में हो रहे आईजीएफ विश्व खेलों से एक बडी अच्छी खबर है। गाजियाबाद के रहने वाले अंश अनिल कौशिक ने क्रॉसबो खेल में स्वर्ण पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है।
गोवा में आयोजित आईजीएफ विश्व खेलो में गुरूवार को सीनियर वर्ग के फाइनल में अपने अंश कौशिक ने प्रतिद्वंदियों को हराते हुए स्वर्ण पदक जीत कर सनसनी फैला दी। उनके शानदार प्रदर्शन के सभी ने सराहना के ओर बधाई दी।

आयोजन अध्यक्ष के अनुसार भारतीय टीम ने कॉसबों में शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें अंश कौशिक का प्रदर्शन वास्तव में सरहनीय था। बता दें कि अंश अनिल कौशिक गाजियाबाद में जूडो, कराटे, ताइक्वांडो और कॉसबों के पितामह कहे जाने वाले और गोवा में हो रहे आईजीएफ विश्व खेलों के आयोजक अनिल कौशिक के पुत्र है। अंश कौशिक ने बेहद कम में उम्र में एक सफल उद्ममी का मुकाम हासिल किया है। सामाजिक कार्यो के साथ उनकी क्रॉसबों में भी रूचि है।