लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश प्रेमी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सतीश प्रेमी ने अपनी पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि वह टिकट के लिए अय्याशी के साधन और रकम नहीं जुटा सके, इसलिए उनका टिकट काट दिया गया। सतीश प्रेमी इस वीडियो में रुंधे गले से कह रहे हैं कि सपा में सिर्फ पैसे और अय्याशी की कद्र है। वो पैसा और अय्याशी करा नहीं पाए और इस वजह से उन्हें टिकट नहीं दिया गया। इस विधानसभा चुनाव में सतीश प्रेमी को टिकट का मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सतीश प्रेमी का टिकट काटकर 4 महीने पहले कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुई विमलेश कुमारी को चंदोसी सीट से उम्मीदवार बना दिया।
देखिए वीडियो- Video Player
रविवार को सतीश प्रेमी ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- चंदौसी विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्गों नौजवान साथियों माताओं बहनों मैं आपका प्रतिनिधि बनकर आपकी सेवा नहीं कर पाया, मेरी ईमानदारी वफादारी मेरे राजनीतिक भविष्य में आड़े आई। मुझे उम्मीद है कि आप सभी मुझे माफ कर देंगे मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपके हर सुख दुख में आपके साथ जीवन भर आपके साथ खड़ा हूं मैं और मेरा परिवार आजीवन भर आपका आभारी रहेगा।… आपका अपना- सतीश प्रेमी