नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने अनारकली मंडल भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष रूप मोहन शर्मा और पूर्व दिल्ली प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव संजीव शर्मा को आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल किया है ।
विपक्षी पार्टी के नेताओं को आज आम आदमी पार्टी में शामिल करने के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता धर्मेंद्र भारद्वाज और आम आदमी पार्टी नेता श्रवण दीक्षित उपस्थित थे। दुर्गेश पाठक ने कहा कि संजीव शर्मा आरडब्ल्यू से जुड़े हुए हैं और ब्राह्मण समाज से भी जुड़े हुए हैं रूप मोहन शर्मा अधिवक्ता है इन कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी में आने से पार्टी में मजबूती आएगी और मैं आशा करता हूं यह दोनों कार्यकर्ता पार्टी मैं ईमानदारी से कार्य करेंगे