गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में वकीलों पर हो रही उत्पीडऩ की कार्रवाई से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। इसके खिलाफ गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने डीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री केे नाम ज्ञापन सौंपा है। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि महोबा में अधिवक्ता मुकेश पाठक व मेरठ के अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर को अराजक तत्वों द्वारा लगातार उत्पीडऩ कर आत्महत्या के लिए विवश किया गया। इसके अलावा प्रयागराज, बुलंदशहर व एटा में भी अधिवक्ताओं के खिलाफ उत्पीडऩात्मक कार्रवाई की गई। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगातार अधिवक्ताओं के साथ उत्पीडऩ की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में अधिवक्ताओं के संरक्षण के लिए एडवोकेट प्रोटेक्टशन एक्ट लागू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष मुनीश कुमार त्यागी व सचिव मनमोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।
