नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके के मशहूर ज्वेलरी शोरूम मालिक से 50 लाख की फिरौती मांगने वाले को प्रीत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय के रूप में हुई है. अजय पीड़ित के ज्वेलरी शोरूम में काम किया करता था.
लेकिन उसका प्रेम संबंध ज्वेलरी शॉप कि स्टोर इंचार्ज से हो गया, जिसका पता जब शॉप मालिक को हुआ तो उन्होंने अजय को नौकरी से निकाल दिया. साथ स्टोर इंचार्ज महिला को भी काम से हटा दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद ज्वेलरी शोरूम मालिक ने महिला को दुबारा नौकरी पर रख लिया.

धमकी भरा खत
अजय ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे शक था कि शोरूम मालिक का भी महिला से अवैध संबंध है, जिसकी वजह से उसने उसे दोबारा नौकरी दे दी. इसी का बदला लेने के लिए उसने ज्वेलरी शोरूम मालिक से फिरौती वसूलने की साजिश रची. अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए अजय ने धमकी भरा लेटर शोरूम मालिक को भेजा, जिसके बाद शोरूम मालिक ने प्रीत विहार थाना में मुकदमा दर्ज कराया.

वहीं एसीपी प्रीत विहार वीरेंद्र कुमार के सुपरविजन में एसएचओ प्रीत विहार आकाश रावत के नेतृत्व में एसआई अबोध शर्मा, हेड कांस्टेबल ओम सिंह ,कांस्टेबल कपिल की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर अजय को गिरफ्तार किया.