नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिले की प्राचीर पर निशान साहिब और किसानों को झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल सेल ने सिद्धू को चंडीगढ के जीरकपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। दीप सिद्धू के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। दक्षिण पश्चिम रेंज की स्पेशल सेल टीम लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगा थी जिसे देर रात सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी संजीव यादव ने दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के पुष्टि की है। बता दें कि दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हिंसा भड़काने के आरोपी दीप सिद्धू पंजाबी सिंगर हैं। दीप सिद्धू पर लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाने और लोगों को उकसाने का आरोप है। उस पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम रखा था।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दीप सिद्धू अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाली अपनी एक मित्र के संपर्क में था। वह एक्ट्रेस भी है। दीप इस मित्र को वीडियो भेजता था और वह इन वीडियो को दीप सिद्धू के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करती थी। वह लगातार फेसबुक पेज पर वीडियों अपलोड करा रहा था। कुछ दिन पहले ही दीप सिद्धू का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने किसान नेताओं को धमकाया था। उसने कहा था कि किसान नेता जमीन बचाने के लिए नहीं, बल्कि राजनीति करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं।
बता दे कि NIA ने 26 जनवरी के उत्पात से पहले ही किसान आंदोलन में खालिस्तान सर्मथक पतिबंधित “सिख फॉर जस्टिस” संगठन से संबधों रखने के आरोप में जिन 40 किसान नेताओं को समन भेजा था, उनमें एक्टर दीप सिद्धू भी शामिल था। बता दें दीप सिद्धू का सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन के दौरान पुलिसवालों से अंग्रेजी में तर्क-वितर्क करते हुए वीडियो खूब वायरल हुआ था। कई नामी लोगों ने इस दौरान दीप सिद्धू के पक्ष-विपक्ष में राय रखी थी।
दीप सिद्धू कौन हैं
सिद्धू का जन्म 1984 में श्री मुक्तसर साहिब जिले में एक जाट सिख परिवार में हुआ है। उनकी स्कूलिंग पंजाब में हुई. फिर उन्होंने कानून की पढ़ाई की और इसके बाद मॉडलिंग. किंगफिशर मॉडल हंट और ग्रासिम मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में उन्होंने हिस्सा लिया और कई कैटेगरी में विजेता भी रहा।
लेकिन मॉडलिंग में उन्हें खासा मजा नहीं आया और उन्होंने कानून के क्षेत्र में हाथ आजमाने का फैसला किया। उन्होंने ब्रिटिश फर्म हैमॉड्स के साथ काम किया और फिर डिज्नी, सोनी पिक्चर्स और बालाजी जैसे प्रॉडक्शन हाउसेज़ के साथ जुड़े। सबसे ज्यादा लंबे समय तक उन्होंने बालाजी के साथ काम किया। तीनों कृषि कानून के पास होंने के बाद वह पंजाब में इन कानूनों के विरोध के जरिए अपनी सामाजिक पैठ बनाने की कोशिश कर रहा था।
सूत्रों का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव में दीप सिद्धू ने बीजेपी सांसद व अभिनेता सन्नी देओल के इलैक्शन मैनेजर के रूप में काम संभाला था और कई राजनीतिक समारोह समेत उनकी कई रैलियों में भी उसक सन्नी देओल के साळा दीप की फोटो इंटरनेट पर खूब देखी जा सकती है। सन्नी देओल के पिता धर्मेन्द व उनकी मथुरा से सांसद हेमामालिनी के साथ भी उनकी ढेरो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इतनी ही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनकी कई तस्वीर 26 जनवरी के बवाल के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई।